Birthday Wishes For Husband in Hindi
बर्थडे सेलिब्रेशन तक पूरा दिन आप कैसे, कुछ खास बना सकते है बस Birthday Wishes For Husband in Hindi इन Birthday Wishes को अपने पति के साथ शेयर कीजिये और इस विशेस को व्हाट्सप्प और फेसबुक पर स्टेटस में शेयर कीजिये। Greetingstafri के इस पोस्ट में पढ़िए ऐसे ही विशेस, जो खासतौर से हस्बैंड के बर्थडे के लिए हैं, खास आपके लिए हिंदी में। ये वो विशेस है जो आपके दिल की बात बिना जुबान पर लाये आप कह सकते है इन बर्थडे विशेस की मदद से जहा आपके इमोशंस, फीलिंग्स को शब्द मिल जाएं।
Birthday Wishes For Husband -
फूलों ने आपको खुशबू भेजी है,
सूरज ने आपको सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये जन्मदिवस ,
हमने प्यार से भरकर आपको ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे जान
इस बर्थडे को किसी की नजर न लगे,
बीवी की ओर से हैप्पी बर्थडे मिस्टर राइट।
Happy Birthday Husband -
लम्बी उम्र की दुआं, खुशियां तुम्हारी चाहती हूँ
नाम तुम्हारा लिख हाथो में, मेहंदी रचाती हूँ।
सिवा तुम्हारे कुछ न चाहुँ, साथ फेरो का वचन निभाती हूँ
हैप्पी बर्थडे मेरे पतिदेव
जिंदगी में इतना प्यार देने वाले
मेरी इतनी परवाह करने वाले
को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो।
कौन कहता है की चाँद तारे तोड़ लाओ,
आपकी तो बस एक मुस्कान ही काफी है,
कौन कहता है मुझे ही सबसे ज्यादा चाहो,
प्यार से उठायी आपकी, एक नजर ही काफ़ी है।
Wish You A वैरी हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड
0 टिप्पणियाँ