Christmas Wishes and Merry Christmas Images
Merry Christmas Wishes Images- क्रिसमस ऐसा त्यौहार है जिसे पूरी दुनिया में सभी पूरे हर्षोल्लास और खुशियों के साथ मनाते हैं। यह त्यौहार विदेशों में नहीं बल्कि भारत में भी मिल जुलकर साथ मनाया जाता है। भारत की विविध संस्कृति के साथ क्रिसमस का त्यौहार भी पूरी तरह यहाँ के त्योहारों में मिल गया है। हमेशा से यह त्यौहार लोगों को खुशियां, प्रेम मिसाल कायम करता रहा है। यह त्यौहार सामाजिक परिवेश का परछाई भी है, जो सभी वर्गों के बीच भाईचारा, अच्छी पहचान मजबूती देता आया है। क्रिसमस का अर्थ मुक्ति और समानता है। बाइबिल के अनुसार, ईश्वर ने भक्त याशायाह के द्वारा 800 ई.पूर्व यह भविष्यवाणी की थी कि इस दुनिया में एक राजकुमार का जन्म होगा और उसका नाम इमेनुएल होगा। इमेनुएल का अर्थ यह है की ‘ईश्वर हमारे साथ‘। याशायाह की भविष्यवाणी सत्य हुई और प्रभु यीशु मसीह का जन्म इसी प्रकार हुआ।

ना पत्र भेज रहा हूँ,
ना फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से आपको,
क्रिसमस और नए साल की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
Merry Christmas SMS 2019

क्रिसमस का त्यौहार हमेशा आपके जीवन को, खुशियों से भरा रखे !
इस क्रिसमस आपकी लाइफ क्रिसमस ट्री की तरह,
हरी भरी और तारों की तरह चमकती रहे!
Happy Merry Christmas 2019

इस क्रिसमस ढेरो उपहार हो,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार हो,
आपको क्रिसमस का त्यौहार मुबारक हो,
क्रिसमस की हार्दिक बधाई !

तौहफों का दिन आएगा,
बच्चो के लिए तौहफे लाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
ढेर साडी खुशिया बाटकर जायेगा,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना !

क्रिसमस की रात हो,
सब अपनों को साथ हो,
हाथों में हाथ हो और सब पे खुशियों बरसात हो |
Happy Merry Christmas 2019
Merry Christmas
चाँद ने अपनी चांदनी बरसाई है,
और तारों ने रात को सजाया है,
सांता तौहफा प्यार का लाया है ,
स्वर्ग से जैसे कोई फ़रिश्ता आया है !
Happy Merry Christmas for all!
Merry Christmas to all of you!

Merry Christmas 2019
0 टिप्पणियाँ